घाटमपुर क्षेत्र के लालपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में परमार्थ सेवा समिति द्वारा रविवार दोपहर 3बजे गरीब व निराश्रित 101 लोगों को समिति के सदस्यों ने रजाई वितरित की। इस दौरान यहां पर आए लोगों को खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की गई है।यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।इसमें गांव व क्षेत्र के आसपास के असहाय लोगों को चिह्नित कर उन्हें रजाई दी जाती है।