खाचरौद: उचाहेड़ा में 'सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम' के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली पौधारोपण रैली
खाचरौद गांव ऊंचाहैडा में स्कुल के बच्चों द्वारा हरीयाली के फैलाव हेतु पौधा रोपण के लिए मंगलवार दोपहर 2 बजे लगभग जागरुकता रैली निकाली गई। पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए कहा कि सांसें हो रही कम आओ पेग़लगाए हम के स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लीया।