निसिंग: गांव बरास में ट्यूबवेल से 70 फीट बिजली की केबल चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Nising, Karnal | Jan 23, 2025 करनाल जिले के गांव बरास में खेतों में ट्यूबवेल से 70 फीट बिजली की केवल चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने आज केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वीरवार सुबह 9 बजे राजेश ने बताया कि चोर रात के समय उसके खेत में बने ट्यूबवेल से 70 फीट बिजली की केवल चोरी कर ले गए हैं। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू