डीडवाना: डीडवाना में पट्टे को ऑनलाइन करवाने के लिए 6 महीने से भटक रहा दिव्यांग, मंत्री ने शिकायत मिलने पर लगाई लताड़
Didwana, Nagaur | Sep 24, 2025 डीडवाना में एक पट्टे को ऑनलाइन करवाने के लिए दिव्यांग 6 महीने से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। मामले को लेकर आज पीड़ित ने मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से शिकायत की तो मंत्री ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई एवं कहा कि लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में ही पट्टा जारी होना चाहिए।