कैलारस: चौड़ा खरंजा में मंदिर के पास मिला गोवंश का कटा सिर, हिंदू संगठनों ने किया नेशनल हाईवे जाम, मामला दर्ज
कैलारस थाना क्षेत्र के चौड़ा खरंजा स्थित 5L नहर किनारे मंदिर के पास गौवंश का कटा हुआ सर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए।जहां से कटे हुए सर को लाकर बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे 552 को जाम किया। पुलिस अधिकारियो ने समझाइस देकर जाम खुलवाया और अज्ञात आरोपी पर FIR दर्ज की है। घटना दिनांक 29 दिसंबर दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच की है।