अनूपगढ़: अनूपगढ़ के एडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक, सीसीआई के अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
किसानों द्वारा सीसीआई के अधिकारियों पर नरमें की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। आरोप के बाद आज शुक्रवार सुबह 11 बजे एडीएम कार्यालय में एडीएम अशोक सांगवा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में किसान और सीसीआई के अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीएम ने सीसीआई के अधिकारियों को रिकॉर्ड को एडीएम कार्यालय भिजवाने और पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए।