खगड़िया: असरैया गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, अस्पताल में भर्ती
मुंगेर जिले के अरसैया गांव में मंगलवार को पति-पत्नी के विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे तुरंत बचा लिया और इलाज के लिए गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का इलाज जारी है। यह घटना मंगलवार दोपहर बाद हुई। पीड़ित युवक की पहचान अरसैया निवासी लोचन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र छबील पासवान के रूप में हुई है।