मानपुर: मझौली के चहली तिराहे पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन, सड़क और पुल बनाने की मांग
Manpur, Umaria | Oct 30, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा -पतौर सड़क मार्ग मे मझौली के चहली तिराहे मे ग्रामीणो ने मझौली से बकेली उमरिया तक पक्की सड़क निर्माण और हलफल नदी मे पुल निर्माण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।इस दौरान आंशिक रूप से चक्काजाम का प्रयास किया गया।ग्रामीणो ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कोल एवं जनपद सदस्य रोशनी सिंह के साथ SDM मानपुर को ज्ञापन भी सौंपा है।