रौन: रौन के हिरदे पुरा गांव में मिट्टी खोदने को लेकर युवक ने महिला से की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Ron, Bhind | Sep 22, 2025 रौन के हिरदे पुरा गांव में मिट्टी खोदने को लेकर आरोपी युवक ने महिला के साथ गाली क्लोज करते हुए मारपीट की वारदात को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गया जिस बात की शिकायत पिता ने आज सोमवार के रोज शाम 4 बजे रौन थाना पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है