बारा: बुदांवा ग्रामसभा में रजिस्ट्री की जमीन पर निर्माण नहीं हो पा रहा, पुलिस पर रोकने का गंभीर आरोप
Bara, Allahabad | Nov 18, 2025 मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुदांवा में स्थित क्रेता अशोक कुमार द्वारा रजिस्ट्री की जमीन पर कर रहे निर्माण को बगैर सक्षम न्यायालय के आदेश के बावजूद क्षेत्र पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने का आरोप पीड़ित अशोक कुमार निवासी ग्राम पंवर ने लगाया है। वही आज मंगलवार सुबह समय लगभग 11:00 बजे के आसपास मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई है।