धमदाहा: धमदाहा में सड़क किनारे फेंकी गई सात महीने की नवजात बच्ची, दो समाजसेवियों ने पहुंचाया अस्पताल
धमदाहा :- धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी पुल के नजदीक सड़क किनारे फेकि मिली सात महीने की नवजात बच्ची । समाजसेवी दीपक सिंह एवं कुंदन कुमार ने पहुंचाया अस्पताल । इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत ।