करछना: चीनी मिल के पास तेज दफ्तर ऑटो और विक्रम की भिड़ंत में एक की मौत, कई अन्य घायल
नैनी थाना क्षेत्र के चीनी मिल के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां मार्ग से गुजरते समय तेज रफ़्तार ऑटो व विक्रम में भिड़ंत होने से राम लखन पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी बहरिया सोनावा,थाना चांदा, जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई। जबकि अन्य कई घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम भेजते हुए,घायलों को जिले के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।