मनातू: मनातू चौकियां नदी के पास सड़क दुर्घटना, समाजसेवियों की पहल से दुर्घटनास्थल सुरक्षित, पथ की मरम्मत
मनातू चौकियां नदी के पास सड़क दुर्घटना, पथ की हुई मरम्मत। समाजसेवियों की पहल से दुर्घटनास्थल को किया गया सुरक्षित। मनातू (पलामू): बुधवार को मनातू प्रखंड अंतर्गत चौकियां नदी के समीप मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के साथ हुए सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए आखिरकार संबंधित पथ की मरम्मत का कार्य कराय