खागा: खागा नगर में खड़ा ट्रैक्टर हुआ चोरी, डीजल खत्म होने पर हाइवे में छोड़कर भागे चोर, महिचा मंदिर के पास का मामला
Khaga, Fatehpur | Oct 21, 2025 फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में दीपावली की रात नगर के बाईपास चौराहा पर खड़ा सोनालिका ट्रैक्टर ट्राला सहित चोरों ने किया पार सुबह ट्रैक्टर चोरी की जानकारी होने पर खोजबीन पर पता चला की ट्रैक्टर महिचा मन्दिर के पास हाइवे के किनारे खड़ा है। जिसका डीजल खत्म हो चुका था अनुमान लगाया जा रहा है डीजल खत्म होने के बाद चोर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। हालांकि की