बाघमारा/कतरास: मधुबन दुर्गा मंदिर स्थित मधुबन ऑफिस में मधुबन बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित
मधुबन बचाव संघर्ष मोर्चा की बैठक में बीसीसीएल में पूर्व के बचे हुए 23 लोगों को नौकरी देने, एग्रीमेंट के तहत जमीन का मुआवजा वर्तमान दर से देने और 100 वर्ष पुराने गाँवों में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग रखी गई। सभी ने एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।