जयसिंहनगर: सीतामढ़ी में देवउठनी एकादशी पर दीपदान और पूजा-अर्चना, विधायक व कलेक्टर भी हुए शामिल
जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम गांधिया स्थित सीतामढ़ी में छोटी दीपावली (देवउठनी एकादशी) के पावन पर्व पर धार्मिक उत्साह के साथ दीपदान एवं पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शरद कोल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने दीप जलाकर जिलेवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।