किसानों को जैसे की जानकारी लगी की खाद गोदाम में आ गई है तो किसान गोदाम पर भारी संख्या में पहुंच गए वहीं देवेंद्र नगर में भी गुरुवार को सुबह से किसान लंबी कारों में खाद लेने के लिए लग रहे वहीं टोकन वितरण के बाद किसानों को एक पत्ते पर चार से पांच बोरी खाद दी जा रही थी