खमनोर: खमनोर पुलिस थाना में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत का मर्ग दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
खमनोर पुलिस थाना में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत का मर्ग दर्ज, पुलिस जूटी जांच में। खमनोर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, खेड़ी सेमा गांव निवासी शिवलाल भील ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके पिता, डालू भील, को सर्प ने काट लिया था। सर्पदंश के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।