भदेसर: भादसोड़ा हाईवे हनुमानजी के पास आगे चलरहे कंटेनर को पीछे से मारी टक्कर ड्राइवर घायल, गाय को बचाने के फेर में हुई दुर्घटना
नेशनल हाईवे पर भादसोड़ा हाईवे हनुमान जी के पास चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर जाते हुए आगे चल रहे कंटेनर मने गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाया पीछे वाले कंटेनर ने आगे वाले को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में पीछे वाले कंटेनर के ड्राइवर को सर और पैर में चोटे लगी जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादसोड़ा पर इलाज किया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को सुचारु किया।