ओखलकांडा: भीड़ापानी से खुजेटी मोटर मार्ग में किमी. 1 से 5 तक मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास
ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत भीड़ापानी से खुजेटी मोटर मार्ग में 1 से 5 किमी. तक मोटर मार्ग पर सुधारीकरण कार्य का विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा शिलान्यास किया गया। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा भूमि पूजन किया गया। विधायक कैड़ा ने कहा कि यह मोटर मार्ग लम्बे समय से जर्जर अवस्था में था, जिससे ग्रामीणों व किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।