नजीबाबाद: नांगल थाना क्षेत्र अभीपुरा में किसान के खेत में बनी अवैध मजार से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
आज दिनांक 1 नवंबर 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसारथाना क्षेत्र के ग्राम अभिपुर में रातो-रात कुछ लोगों ने एक किसान के खेत में अवैध रूप से मजार का निर्माण कर दिया। निर्माण को पुराना दिखाने के लिए रातों-रात रंगाई-पुताई कर आसपास फूल के पौधे भी लगा दिये। इतना ही नही, टीनशेड डालकर दानपात्र भी लगा दिया गया। घटना की जानकारी पर किसान ने पुलिस से शिकायत की।