रूपवास में आमजन को सस्ता,शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कस्बे के मेला मैदान के पास स्थित न्यायालय परिसर में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में 192 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही कुल 13 लाख 34 हजार 62 रुपए की राशि का अवार्ड पारित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पक्षकार मौजूद रहे।