अम्ब: लड़ोली पंचायत के वार्ड-6 में चोरों ने दो घरों से नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए
लड़ोली के वार्ड -6 में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। पहली घटना में चाँद देवी पत्नी स्व. चमन लाल के घर में चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण और ₹22 हजार की नकदी चुरा ली। दूसरी घटना रक्षपाल के घर में हुई जिसमें 8 तोले सोना लाखों की नकदी चुरा ले गए। बुधवार सुबह 9बजे DSP वसुधा सूद ने पुष्टि की