टिब्बी एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान दर्ज हुए आपराधिक मामले में महंगा सिंह सिद्धू को राजस्थान उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने करीब एक माह से न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे महंगा सिंह की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि राठीखेड़ा फैक्ट्री विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया था।