पूरनपुर: कोतवाली क्षेत्र के गांव में छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास, पुलिस में की गई शिकायत
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह गांव में ही स्थित कोचिंग सेंटर में पड़ने गई थी। तभी गांव निवासी एक युवक उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर आरोपी छात्रा को धक्का देकर मौके से भागने लगा। छात्रा ने मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।