जवा: सड़क की मांग को लेकर प्रदेश सरकार की लाडली बहन तहसील कार्यालय का घेराव करेंगी, अनशन पर बैठेंगी
Jawa, Rewa | Oct 21, 2025 रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोनी की ग्रामीण महिलाएं जिन्हें की सरकार अपनी लाडली बहन बताती है अब यह महिलाएं विरोध करने के लिए ग्राउंड पर उतर रही है कई बरसों से महिलाओं के गांव में सड़क नहीं थी किसी तरह सड़क की मंजूरी मिली काम चालू था कुछ सरहंगों द्वारा उसे रोक दिया गया इसके बाद आक्रोशित महिला तहसील कार्यालय का घेराव करेगी