शिवपुरी नगर: लव मैरिज के 10 महीने बाद भी ग्राम वरोदी में देवता नहीं पूज पाए दंपति, मायके वालों की धमकी से गांव लौटने से डर
करैरा अनुविभाग के ग्राम वरोदी की रहने वाली चाईना लोधी ने आज सोमवार की दोपहर 3 बजे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देकर अपनी और पति की सुरक्षा की मांग की है। चाईना ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से 13 नवंबर 2024 को पड़ोसी अखलेश लोधी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद परंपरा के अनुसार दंपति को गांव में देवता पूजना होता है, लेकिन मायके वालों की ओर धमकी मिल रही है।