धौज: फरीदाबाद धोज में लड़ाई-झगड़े के मामलों में बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामलों में आरोपितों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में थाना धौज की टीम ने लड़ाई झगड़े के 2 अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं धौज गांव के एक अन्य लड़ाई झगड़े के मामले में थाना की टीम ने 4 आरोपी मुस्लिम(28), सकिल(21), शबाना(35), व इरफान(40) वासी गांव धौज को गिरफ्तार किया गया है।