बिल्हौर: बिल्हौर में तालाब में नाव पलटने से चार बच्चे डूबे, एक की मौत, मासूम सिंघाड़ा तोड़ने गए थे
बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुजालपुर बढ़िया गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक खाते में एक बच्चे की मौत हो गईग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 11:00 बताया तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गएचार मासूम बच्चे नाव पलटने से गहरे पानी में डूब गए ग्रामीणों ने कड़ी मस्कट के बाद चारों को बाहर निकाला जिसमें एक की मौत हो गई एक की हालत गंभीर बनी हुई है