मांट के गांव नगला कलोंदा निवासी नकुल ई रिक्शा चलाता है,उसका आरोप है कि शुक्रवार की रात को वह अपना ई रिक्शा निकाल रहा था,तभी गांव के तीन चार लोग आकर शराब पार्टी के लिए पैसा मांगने लगे,नकुल ने इन्कार कर दिया,इस पर आरोपियों ने घर में घुसकर नकुल व बहिन सोनम के साथ मारपीट की,शनिवार दोपहर 1बजे करीब नकुल मां बहिन के साथ थाने पहुंचा।