ऊना: दीपावली से पहले एचआरटीसी पेंशनर्स को सरकार का तोहफा, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता में किया ऐलान
ऊना में शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दीपावली से पहले तोहफा देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों को अब तक पेंशन नहीं लगी थी, उन्हें पेंशन, एरियर और पेंशन रिवीजन लाभ दिया जाएगा। साथ ही डेथ ग्रेच्युटी और लीव इनकैशमेंट का भुगतान भी इसी माह किया जाएगा।