रामनगर: लोधेश्वर महादेवा में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया, 51 सौ दीप प्रज्वलित किए गए, सीओ सहित कई अधिकारी रहे उपस्थित
आज शनिवार की शाम 5:30 बजे लोधेश्वर महादेवा में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।51 सौ दीप प्रज्वलित किए गए।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम रामनगर गुंजीता अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। रामनगर सीओ गरिमा पंत , तहसीलदार विपुल सिंह,नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अभरण सरोवर पर दीप प्रज्वलित किए गए।