डोईवाला: डोईवाला की 1 साल 10 महीने की जसमायरा ने किया कमाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
एक वर्ष 10 माह की उम्र में जब बच्चे मम्मी-पापा तक ठीक ढंग से बोल नहीं पाते, उस उम्र में डोईवाला की मारखम ग्रांट के खैरी गांव की एक बच्ची ने इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स में बोलने की कला में अपना नाम दर्ज करवाया है। जसमायरा कौर ने अंग्रेजी वर्णमाला के शब्द बोलकर यह उपलब्धि हासिल की है।