अमरिया: कटमटी गांव में एक बरसी कार्यक्रम में पंजाबी गायक गुरदास मान ने संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर किया
तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव कटमटी में सरदार रक्षपाल सिंह पाली की बरसी के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । चार दिन पहले उनके निवास पर धार्मिक आयोजन कर भोग डाला गया था। कार्यक्रम शनिवार को 1 बजे पंजाबी गायक कलाकार गुरदास मान के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ से शुरू की । सरदार रक्षपाल सिंह पाली एक बड़े किसान होने के साथ साथ समाज सेवी भी थे।