केशकाल: घाट के तीसरे मोड़ में हाइवा खराब होने से लगा मेगा जाम, NH विभाग घाट में कर रहा सीसी सड़क का निर्माण कार्य, राहगीर परेशान
केशकाल घाट में सोमवार की शाम मेगा जाम लग गया।घाट के तीसरे मोड़ पर हाईवा का क्राउन खराब होने के चलते घाट में मेगा जाम लग गया है। वही केशकाल पुलिस जाम को खुलवाने में जुट गई है।यह भी बताया जा रहा है कि NH विभाग के द्वारा रात्रि में केशकाल घाट के तीसरे मोड़ में खराब हुई सड़क को हटा कर उस जगह पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया रहे है जिससे और अधिक जाम लग रहा है।।