भीलवाड़ा: वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिलेभर में प्रभात फेरी, दौड़, बाइक रैली व जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिलेभर में राष्ट्रभक्ति और जनसहभागिता से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर का वातावरण वंदे मातरम् के स्वर से गूंज उठा। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया।