बंगाणा: एनसीसी कैडेट्स ने मंदली में झील पर जाकर सीखी नौकायान की बारीकियां
Bangana, Una | Sep 22, 2025 उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के मंदली में राष्ट्रीय क्रेडिट कोर इकाई बिलासपुर की ओर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडिंग ऑफिसर सज्जन कुमार ने बताया कि कैडेट्स को झील पर ले जाकर नौकायन की बारीकियां समझाई गईं और नौकायन का अनुभव कराया गया।