शिमला ग्रामीण: मथौली गांव के ग्रामीण कूड़ा संयंत्र से परेशान, एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी#jansmasya
जिला शिमला के भरयाल स्थित टुटू कूड़ा संयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संयंत्र शुरू होने के बाद से उनके गांव में पानी, हवा और जमीन सभी प्रदूषित हो गए हैं। खेतों की फसलें खराब हो रही हैं, पशु प्रभावित हो रहे हैं और पीने का पानी दूषित हो चुका है। मथोली गांव के स्थाई निवासी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह ठ