नटवार थाना क्षेत्र में एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने के नाम पर लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गोपालगंज के राजद नेता प्रदीप देव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पूरी तरह से ठगी से जुड़ा है।