पलवल: पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिवाली पर कुम्हारों से दीपक खरीद स्वदेशी को दिया बढ़ावा
Palwal, Palwal | Oct 20, 2025 पलवल के बाजार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिवाळी के मौके पर कुम्हारों से दीपक खरीदकर दिया स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश, इस मौके पर मंत्री ने कहा की हमें स्वदेशी चीजों को खरीदकर विदेशी सामान से परहेज करना चाहिए इससे हमारा देश सशक्त होगा व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व शक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा, गरीबों से सामान खरीद कर उनके चैहरे पर ख़ुशी ला सकते हैँ