मुगलसराय: मुगलसराय महिला अस्पताल में 17 जांचों वाली लैब का उद्घाटन, सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने किया
मुगलसराय में सोमवार दोपहर 01 बजे राजकीय महिला चिकित्सालय में (CMO) डॉ. युगल किशोर राय ने एक नई लैब का उद्घाटन किया। लैब में अब 17 प्रकार की विभिन्न जांचें उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। सीएमओ डॉ. राय ने बताया कि नई मशीनों की मदद से सीबीसी (CBC), लिपिड प्रोफाइल सहित कई रक्त संबंधी जांचें शुरू की गई हैं, जो निशुल्क उपलब्ध रहेगी।