मोहनिया: दुर्गावती नदी पर विधायक संगीता कुमारी ने किया शिलान्यास, ₹1.76 करोड़ की लागत से बनेगा छठ घाट
रविवार की संध्या 4:30PM बजे मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने दुर्गावती नदी पर अमरपुरा और रतवार के बीच नदी पर 1.76करोड़ की लागत से छठ घाट का शिलान्यास किया इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे,विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि यह छठ घाट हमारे क्षेत्र की आस्था,श्रद्धा और परंपरा का प्रतीक है,घाट के निर्माण से छठ महापर्व के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।