बगोदर: बगोदर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, बगोदर विधायक हुए शामिल
बगोदर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरुवार को पथ संचलन आयोजित की गई। इसके पूर्व बगोदर बस स्टैंड में ध्वजारोहण किया गया।जिसमें बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शामिल हुए। वही पथ संचलन बगोदर बस स्टैंड से निकल कर पूरे बगोदर बाजार में भ्रमण किया गया तत्त्पश्चात पुन: बगोदर बस स्टैंड पहुंच कर समापन हो गया।