मुशहरी: B.Ed परीक्षा के पहले दिन शहर के केंद्रों पर भारी मात्रा में पकड़े गए चिट
बिहार विवि में शनिवार से बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 6300 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन शहर के केंद्रों पर भारी मात्रा में चिट पकड़े गए। आरडीएस कॉलेज में जांच के दौरान गेट पर दो झोला चिट पकड़ा गया। आरबीबीएम कॉलेज में भी गेट पर परीक्षार्थियों की जांच के दौरान चिट पकड़े गये।