बुढ़ार: अमलाई ओसीएम हादसा: डंपर दलदल में समाया, ऑपरेटर लापता, डीएम-एसपी ने मौके पर लिया जायजा
Burhar, Shahdol | Oct 12, 2025 शहडोल कलेक्टर डॉ केदार सिंह और पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव अमलाई ओसीएम पहुंचे और मौके का जायजा लिया है।20 घंटे से अधिक समय गुजर गया लेकिन अभी तक लापता ऑपरेट और डम्पर का पता नहीं चला है। जिसको लेकर मौके पर अधिकरी पहुंचे और जायजा लिया है। NDRF के साथ सेना मौके के लिए रवाना हुई है।वीडीओ रविवार दोपहर दो बजे सामने आया है।