पन्ना: निजी कॉलेज में 'नकल का नंगा नाच', ABVP ने घेरा चौराहा, किया जमकर बवाल
Panna, Panna | Dec 19, 2025 "शिक्षा के मंदिर में सरस्वती की पूजा होती है या सौदेबाजी? पन्ना के वैष्णव माता महाविद्यालय से आई तस्वीरों ने पूरे शिक्षा तंत्र को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप है कि यहाँ परीक्षा हॉल में ज्ञान नहीं, बल्कि 'मोटी रकम' बोलती है! जी हाँ, पन्ना में आज उस वक्त भारी बवाल मच गया जब ABVP ने कॉलेज के गेट पर ही चक्का जाम कर दिया।