कटनी नगर: कटनी में गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, ₹10 लाख का गांजा जब्त
पिकअप वाहन से मादक पदार्थ गांजे की तश्करीकरते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह मामला विजयराघवढ़ के कांटी मोड का बताया जा रहा है पुलिस गश्त के दौरान पिकअप वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली गई जिसमें 18 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 10लाख रुपए है बरामद हुआ है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने आज गुरुवार शाम 4:20 पर जानकारी दी।