भिनगा: तहसील भिनगा, इकौना और जमुनहा क्षेत्र में राज्य स्तरीय भूकंप, औद्योगिक रसायन एवं अग्निकांड से संबंधित मॉकड्रिल हुई
भूकम्प, औद्योगिक रसायनिक एवं अग्निकांड से सुरक्षा के लिए तैयारियों को परखने के लिए राज्य स्तर से भूकंप व अग्निकांड हेतु केंद्रीय विद्यालय भिनगा, उद्योग के लिए पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज जमुनहा एवं स्कूल से इवेक्युवेशन ड्रिल हेतु जगतजीत इंटर कालेज इकौना में मॉकड्रिल हुई।भूकंप की सूचना पर केंद्रीय विद्यालय से छात्रों को सुरक्षित निकाल मेडिकल सहायता प्रदान किया गया।