फुलपरास: फूलपरास विधानसभा क्षेत्र से विधायक शीला मंडल को फिर मिला जदयू का टिकट
मधुबनी जिले के फूलपरास विधानसभा क्षेत्र से परिवहन मंत्री व फूल परास विधायक शीला मंडल पर जदयू ने फिर से भरोसा जताते हुए पुनः टिकट दिया है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बुधवार को पटना में उन्हें सिम्बल प्रदान किया। सिम्बल मिलने के बाद वे अपने क्षेत्र के लिए विदा हो गयी है।