तमकुही राज: बांसगांव सरगटिया टोला में जल निकासी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने की मांग
दुदही ब्लाक के बांसगांव सरगटिया टोला में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों ग्रामीणों ने नाले की जमीन पर हुए अतिक्रमण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग की। ग्रामीणों का कहना है कि नाले पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिससे बारिश का पानी गाँव में घुस जाता है।